इंग्लैंड में कोरोना से एक दिन में 563 लोगों की मौत।

लंदन :मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड में बुधवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या एक ही दिन में 563 हो गई है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों का सिलसिला बढता जा रहा है। पूरी दुनिया में मरने वालों की तादाद 43000 से ज्यादा हो गयी है ।इसके साथ ही इंग्लैंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2300 से ज्यादा हो गयी है ।ब्रिटेन स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार संक्रमितों की संख्या 29474 हो गई है और तकरीबन एक ही दिन में 4324 नए मामले सामने आए हैं। ब्रिटेन के प्रधान मंत्री खुद भी इसकी चपेट में है। उन्होंने कहा कि हालात सुधरने से पहले और खराब होंगे।


चीन के वुहान से शुरू हो कर दुनिया के 186 देशों में फैला यह वायरस अभी 850000 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। हालाँकि अभी तक 17 200 से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं।